प्रमुख एयर कंडीशनर कंपनी वोल्टास (Voltas) ने एक जापानी कपड़ा मशीन निर्माता कंपनी के साथ वितरण समझौता किया है।
वोल्टास ने जापान की शीमा सीकी (Shima Seiki) के साथ भारत में इसके उत्पादों की बिक्री और मार्केटिंग के लिए करार किया है। इस साझेदारी से वोल्टास और शीमा दोनों की भारतीय कपड़ा उद्योग में तेजी से पहुँच बढ़ने की उम्मीद है।
इस खबर से वोल्टास के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में वोल्टास का शेयर 611.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 618.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर रहा है।
करीब पौने 11 बजे वोल्टास के शेयरों में 3.40 रुपये या 0.56% की मजबूती के साथ 614.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 20,336.18 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 664.60 रुपये और निचला स्तर 471.00 रुपये रहा है।
टाटा ग्रुप की वोल्टास की स्थापना 1954 में की गयी थी। वोल्टास ने दुनिया की सबसे ऊँची इमारत बुर्ज खलीफा में एयर कंडीशनिंग सेवा दी है। साथ ही यह एक समय सबसे बड़े महासागर लाइनर आरएमएस क्वीन मैरी में भी एयर कंडीशनिंग सेवाएँ दे चुकी है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2019)