रिकॉर्ड तिथि की घोषणा के बीच भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने अपने आगामी राइट्स इश्यू में भाग लेने के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान करने के लिए 24 अप्रैल को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है। रिकॉर्ड तिथि का फैसला बुधवार 10 अप्रैल को एयरटेल के निदेशकों की विशेष समिति की बैठक में लिया गया।
कंपनी के बोर्ड ने फरवरी में ही राइट्स इश्यू को हरी झंडी दिखा दी थी, जबकि हाल ही में बाजार नियामक सेबी ने भी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। 25,000 करोड़ रुपये के इश्यू में शेयरों का भाव 220 रुपये होगा। वहीं एयरटेल की विदेशी मुद्रा स्थायी बॉन्ड इश्यू के जरिये अतिरिक्त 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना है।
एयरटेल इस पूँजी से नेटवर्क क्षमता के विस्तार के लिए भविष्य में नयी व्यवस्थाओं में निवेश जारी रखेगी। पिछले महीने एयरटेल की सबसे बड़ी शेयरधारक सिंगटेल, प्रमोटरों और जीआईसी सिंगापुर ने कंपनी को कुल 32,000 करोड़ रुपये के इश्यू में भाग लेने के लिए प्रतिबद्धता जतायी थी।
बीएसई में एयरटेल का शेयर 340.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 341.00 रुपये पर खुला। 348.15 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 10 बजे एयरटेल के शेयरों में 3.15 रुपये या 0.93% की वृद्धि के साथ 343.20 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर एयरटेल की बाजार पूँजी 1,37,270.72 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 427.00 रुपये और निचला स्तर 277.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2019)