खबरों के अनुसार अमेरिकी निवेश फर्म केकेआर (KKR) ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की 0.42% हिस्सेदारी बेच दी है।
खबर थी कि केकेआर देश के निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक के 1.14 करोड़ शेयरों की बिकवाली करेगा। केकेआर के इन शेयरों को ब्लॉक डील के जरिये 2,287.25 रुपये प्रति के भाव पर बेचने की खबर थी, जिससे कंपनी को 2,614 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी।
दूसरी तरफ बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 2,290.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 2,255.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 2,240.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। कारोबार के अंत में एचडीएफसी बैंक का शेयर 47.30 रुपये या 2.07% की कमजोरी के साथ 2,242.70 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 6,10,755.97 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,332.35 रुपये और निचला स्तर 1,884.40 रुपये रहा है।
बता दें कि एचडीएफसी बैंक के शेयर में इस वर्ष 7% की बढ़ोतरी हुई है। बैंक ने पिछले सप्ताह प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर बॉन्ड जारी करके 50,000 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2019)