अपनी ओटीटी म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप विंक म्यूजिक (Wynk Music) की भारी सफलता के बाद प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने नयी म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्प विंक ट्यूब (Wynk Tube) पेश की है।
अगले 20 करोड़ स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एयरटेल ने अपने तेजी से बढ़ते कंटेंट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
करोड़ों स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के लिए डिजिटल मनोरंजन अनुभव को आसान बनाने के लक्ष्य के साथ घरेलू उपभोक्ताओं के लिए यह ऐप्प एयरटेल की इन-हाउस टीम ने बनायी है।
विंक ट्यूब, जो विंक म्यूजिक का विस्तार है, पर उपभोक्ताओं को एक ही इंटरफेस में लोकप्रिय गानों के ऑडियो और वीडियो स्ट्रीम करने की सुविधा मिलेगी। उपभोक्ता केवल एच टच पर अपने पसंदीदा गानों के ऑडियो और वीडियो मोड के बीच तुरंत स्विच कर सकेंगे। वर्तमान में यह ऐप्प एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है।
अंग्रेजी और हिंदी के अलावा विंक ट्यूब कन्नड़, मराठी, तेलुगु, तमिल, भोजपुरी सहित 12 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं उपलब्ध होगी।
बीएसई में एयरटेल का शेयर 324.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की गिरावट के साथ 324.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 314.25 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब ढाई बजे कंपनी के शेयरों में 6.25 रुपये या 1.93% की गिरावट के साथ 318.35 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर एयरटेल की बाजार पूँजी 1,63,422.07 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 383.95 रुपये और निचला स्तर 254.29 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2019)