खबरों के अनुसार टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यूके में स्थित सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की अप्रैल बिक्री साल दर साल आधार पर बढ़ी है।
यूके में कंपनी ने अप्रैल 2018 के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 11.5% अधिक 8,295 गाड़ियाँ बेचीं। इनमें जेगुआर की बिक्री 8% की बढ़त के साथ 2,607 इकाई रही, जबकि लैंड रोवर की बिक्री 13% की वृद्धि के साथ 5,688 इकाई रही।
बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 200.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह मामूली बढ़ोतरी के साथ 201.70 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 189.35 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। बता दें कि दोपहर 1 बजे के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में काफी बिकवाली हुई।
अंत में यह 10.10 रुपये या 5.05% की कमजोरी के साथ 190.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 54,859.63 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 346.75 रुपये और निचला स्तर 141.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2019)