2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) 198.8 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
इसके मुकाबले 2018 की समान तिमाही में कंपनी को 120.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी में बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जो कि 4,040.1 करोड़ रुपये से 5.9% बढ़ कर 4,243.5 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि टाटा कम्युनिकेशंस का अंतर्निहित प्रदर्शन कमजोर बना रहा, मगर वॉयस में अनुमान से बेहतर प्रदर्शन से जनवरी-मार्च के तिमाही नतीजे अंदाजे से बेहतर रहे।
साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस की डेटा आमदनी 14.2% अधिक 3,342.7 करोड़ रुपये और वॉयस कॉलिंग आमदनी 19.1% की बढ़ोतरी के साथ 900.8 करोड़ रुपये रही। तिमाही में कंपनी का एबिटा 685.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 16.1% रहा।
उधर बीएसई में टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 558.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 538.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 5.65 रुपये या 1.01% की कमजोरी के साथ 553.15 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,764.78 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 648.95 रुपये और निचला स्तर 435.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2019)