वर्ष दर वर्ष आधार पर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के मुनाफे में 49.4% की वृद्धि दर्ज की गयी।
2018 की समान तिमाही में 457.2 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 682.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 10,213.97 करोड़ रुपये से 1.5% बढ़ कर 10,297.2 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक बीएचईएल का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा, जबकि आमदनी अंदाजे से कम रही। कम ऑपरेटिंग व्यय और कम मूल्य ह्रास का बीएचईएल के मुनाफे पर सकारात्मक असर पड़ा। ब्रोकिंग फर्म ने बीएचईएल के लिए 10,730.1 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी और 423.2 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
बीएचईएल का एबिटा 13.3% की वृद्धि के साथ 1,395.2 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 38.9% की गिरावट के साथ 120.9 करोड़ रुपये रह गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर 69.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 69.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 73.25 रुपये तक ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3.25 बजे बीएचईएल के शेयरों में 3.65 रुपये या 5.29% की वृद्धि के साथ 72.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 36,756.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 86.00 रुपये और निचला स्तर 56.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मई 2019)