आज बंधन बैंक (Bandhan Bank) के बोर्ड की नामांकन और पारिश्रमिक समिति की बैठक हुई।
बैठक में 10 रुपये प्रति वाले 1,854 इक्विटी शेयरों के आवंटन का निर्णय लिया गया, जो हर मामले में बैंक के मौजूदा शेयरों के बराबर होंगे। आज इक्विटी शेयर आवंटन के बाद बंधन बैंक की इश्यूड और चुकता पूँजी 11,93,08,97,660 रुपये से बढ़ कर 11,93,09,16,200 रुपये की हो गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में बंधन बैंक का शेयर 591.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 590.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 603.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 3.20 बजे बैंक के शेयरों में 8.60 रुपये या 1.45% की मजबूती के साथ 600.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 71,585.39 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 741.00 रुपये और निचला स्तर 369.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2019)