भीलवाड़ा एनर्जी में हिस्सेदारी बढ़ाने की खबर के बावजूद एचईजी (HEG) का शेयर कमजोर

ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड निर्माता एचईजी (HEG) के शेयर में 1% से अधिक की कमजोरी देखने को मिल रही है।

एचईजी ने अपनी साथी कंपनी भीलवाड़ा एनर्जी (Bhilwara Energy) में अपनी हिस्सेदारी 29.48% से बढ़ा कर 49% कर ली है। एचईजी की ऑडिट समिति और निदेशक मंडल ने विचार के बाद भीलवाड़ा एनर्जी में कंपनी की हिस्सेदारी 29.48% से 49% तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी थी।
दोनों कंपनियों के बीच हुए सौदे के तहत एचईजी ने भीलवाड़ा एनर्जी के 3.23 करोड़ शेयरों को 50.09 रुपये प्रति की दर से करीब 162.05 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया है।
उधर बीएसई में 1,700.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले एचईजी का शेयर बढ़ोतरी के साथ 1,710.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,672.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। पौने 11 बजे के करीब यह 19.80 रुपये या 1.16% की कमजोरी के साथ 1,681.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,717.13 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 4,950.00 रुपये और निचला स्तर 1,542.00 रहा है। (शेयर मंथन, 06 जून 2019)