सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के शेयर में आज 3% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
दरअसल बैंक को 3,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने के लिए अपने शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है। बैंक यह पूँजी एफपीओ / राइट्स इश्यू / क्यूआईपी इश्यू या तरजीही आधार पर शेयर जारी करके जुटायेगा। इसी घोषणा से बैंक के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है।
बीएसई में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 15.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 16.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 16.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 10.50 बजे बैंक के शेयरों में 0.50 रुपये या 3.22% की मजबूती के साथ 16.05 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 9,347.70 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 20.00 रुपये और निचला स्तर 10.73 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जून 2019)