प्रमुख दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) की अमेरिकी इकाई ग्लेनमार्क फार्मा, यूएसए को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी एजेटिमाइब और सिम्वास्टाटिन गोलियों के लिए मिली है, जिसका इस्तेमाल रक्त में कोलेस्ट्रॉल के उच्च स्तर को कम करने के लिए किया जाता है। यह दवा एमएसडी इंटरेशनल (MSD International) की विटोरिन का जेनेरिक संस्करण है।
आँकड़ों के अनुसार अप्रैल 2019 तक पिछले 12 महीनों की अवधि में एजेटिमाइब और सिम्वास्टाटिन का अमेरिका में बिक्री आँकड़ा 9.24 करोड़ डॉलर का रहा। इसके साथ ही ग्लेनमार्क के पोर्टफोलियो में ऐसे उत्पादों की संख्या 157 हो गयी है, जिनकी अमेरिका में बिक्री के लिए कंपनी के पास यूएसएफडीए की मंजूरी है।
दूसरी तरफ बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 448.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 454.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 455.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.35 रुपये या 0.30% की मजबूती के साथ 449.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 12,689.10 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 711.55 रुपये और निचला स्तर 446.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जून 2019)