खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) मे तुर्की की कपड़ा कंपनी किवांक टेक्सटिल (Kivanc Tekstil) के साथ समझौता किया है।
रिलायंस ने यह करार फैब्रिक रेक्रॉन ग्रीनगोल्ड के उत्पादन और बिक्री के लिए किया है। करार के तहत फैब्रिस के निर्माण और मार्केटिंग के अलावा किवांक पूरे तुर्की में सूत कातने वालों, धागा उत्पादकों और बुनकरों को रेक्रॉन ग्रीनगोल्ड फाइबर का वितरण भी करेगी।
किवांक प्रतिवर्ष 1.8 करोड़ मीटर मिश्रित कपड़ों का उत्पादन करती है। इसकी उपज में मिश्रित पॉलिएस्टर, कपास, विस्कोस, लिनन, टेंसेल, मोडल और ऊन की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। कंपनी पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए फॉर्मल और केजुअल वस्त्र भी तैयार करती है।
इस खबर से रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मजबूत हुआ है। बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1251.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट के साथ 1,250.30 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में कंपनी का शेयर ऊपर की तरफ 1,269.10 रुपये तक चढ़ा है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 17.35 रुपये या 1.39% की बढ़ोतरी के साथ 1,269.25 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,04,740.93 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,417.00 रुपये और 983.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2019)