सीजी पावर (CG Power) को सऊदी अरब में 400 मेगावाट उच्च वोल्टेज सबस्टेशनों के लिए ठेका मिला है।
सीजी पावर को यह ठेका अपनी सहायक कंपनी सीजी होल्डिंग्स बेल्जियम (CG Holdings Belgium) के जरिये प्राप्त हुआ है। ठेके के तहत लगाये जाने वाले सबस्टेशन सऊदी अरब के बिजली ट्रांसमिशन ग्रिड से दुमत-अल जंदल लिंड फार्म को जोड़ेगा।
400 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाला दुमत-अल जंदल सऊदी अरब का पहला बड़े पैमाने पर लगने वाला ऑनशोर विंड फार्म होगा, जो मध्य-पूर्व में अब तक का सबसे बड़ा होगा।
बीएसई में सीजी पावर का शेयर 22.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 22.90 रुपये पर खुला, मगर शुरू में तेजी से नीचे की ओर गिरा। अभी तक के कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 21.35 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
सत्र समाप्त होने से कुछ मिनट पहले सीजी पावर के शेयरों में 0.55 रुपये या 2.49% की कमजोरी के साथ 21.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,379.21 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 65.20 रुपये और 16.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)