इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) की कुल आमदनी और घाटे में आयी कमी

इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 342.08 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

वहीं पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में बैंक 919.44 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसी बीच बैंक की कुल आमदनी 5,326.71 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.01% घट कर 5,006.48 करोड़ रुपये और शुद्ध आमजनी 6.7% की बढ़ोतरी के साथ 1.288.5 करोड़ रुपये हो गयी।
बता दें कि प्रोविजन में कमी आने से इंडियन ओवरसीज बैंक के घाटे में गिरावट आयी। बैंक के प्रोविजन साल दर साल आधार पर 4,502 करोड़ रुपये से घट कर 1,158 करोड़ रुपये के रह गये। बैंक के शुद्ध एनपीए अनुपात पर नजर डालें तो यह 11.04% रहा, जो कि पिछली तिमाही में 10.81% और 2018 की समान अवधि में 15.10% रहा था।
इसके अलावा साल दर साल आधार पर ही इंडियन ओवरसीज बैंक का पूँजी पर्याप्तता अनुपात 7.98% से सुधर कर 10.02%, कुल एडवांस 0.77% घट कर 1.47 लाख करोड़ रुपये और जमा 3.75% गिर कर 2.21 लाख करोड़ रुपये के रह गये।
उधर बीएसई में बैंक का शेयर 11.71 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में लगभग सपाट 11.68 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 11.88 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब 3 बजे बैंक के शेयरों में 0.03 रुपये या 0.26% की बढ़ोतरी के साथ 11.74 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 10,732.30 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 17.25 रुपये और निचला स्तर 10.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2019)