साल दर साल आधार पर 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) के मुनाफे में 12.6% की बढ़त दर्ज की गयी।
2018 की समान तिमाही में 2,818.68 करोड़ रुपये के मुकाबले आईटीसी ने 3,173.94 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 10,874.59 करोड़ रुपये से 5.9% बढ़ कर 11,502.82 करोड़ रुपये हो गयी।
आईटीसी का एबिटा 8.7% बढ़ कर 4,565.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 110 आधार अंक बढ़ कर 39.7% रह गया। आईटीसी की अन्य आमदनी भी 53.6% बढ़ कर 620.2 करोड़ रुपये रही। विभिन्न आयामों पर नजर डालें तो साल दर साल आधार पर ही आईटीसी की सिगरेट आमदनी 5.9% बढ़ कर 5,433.4 करोड़ रुपये, एफएमसीजी (सिगरेट को छोड़ कर) 6.6% बढ़ कर 3,060.05 करोड़ रुपये, होटल कारोबार 15% अधिक 392.59 करोड़ रुपये, कृषि आमदनी 14.6% बढ़ कर 3,611.23 करोड़ रुपये और पेपरबोर्ड, पेपर और पैकेजिंग आमदनी 12.6% की बढ़ोतरी के साथ 1,527.53 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आईटीसी के नतीजों को आमदनी और मुनाफे के मामले अनुमान के करीब बताया है। मगर आईटीसी के मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे।
दूसरी तरफ बीएसई में आईटीसी का शेयर शुक्रवार को 3.00 रुपये या 1.12% की बढ़ोतरी के साथ 264.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,24,753.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 322.70 रुपये और निचला स्तर 263.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2019)