साल दर साल आधार पर महानगर गैस (Mahanagar Gas) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 32.7% की वृद्धि हुई है।
कंपनी ने 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 128.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 170.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी बीच नेचुरल गैस वितरक कंपनी की शुद्ध आमदनी 676.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.9% की बढ़त के साथ 831.2 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा महानगर गैस का एबिटा 31.2% की बढ़त के साथ 34.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 250 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 36.6% हो गया।
महानगर गैस की सीएनजी बिक्री 2% और पीएनजी बिक्री में 8.7% की बढ़ोतरी हुई। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने महानगर गैस के नतीजों को मुनाफे के मामले में अनुमान से बेहतर बताया है। ब्रोकिंग फर्म के महानगर गैस की 835.5 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ 152.2 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था।
दूसरी तरफ बीएसई में महानगर गैस का शेयर 821.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 832.00 रुपये पर खुल कर 858.90 रुपये के एक महीने के ऊपरी भाव तक चढ़ा है। 10 बजे के आस-पास यह 6.60 रुपये या 0.80% की बढ़ोतरी के साथ 828.30 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,181.76 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2019)