इन्फोसिस (Infosys) ने बंद किया 8,260 करोड़ रुपये का बायबैक इश्यू

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) के निदेशक मंडल ने 8,260 करोड़ रुपये का बायबैक (शेयरों की वापस खरीद) इश्यू बंद करने का निर्णय लिया है।

इन्फोसिस द्वारा स्वीकृत इश्यू के लगभग पूर्ण आकार का उपयोग करते हुए आईटी कंपनी के बोर्ड की समिति ने 8,260 करोड़ रुपये के बायबैक ऑफर को बंद करने की मंजूरी दे दी है। जनवरी में कंपनी ने अधिकतम 8,260 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद वापसी का निर्णय लिया था, जिसमें प्रति शेयर ज्यादा से ज्यादा 800 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का भाव रखा गया था।
इस खबर का इन्फोसिस के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 802.90 पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 791.00 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद बाजार में बढ़ोतरी के बावजूद इन्फोसिस का शेयर और कमजोर हुआ है।
करीब साढ़े 10 बजे इन्फोसिस का शेयर 18.70 रुपये या 2.33% की कमजोरी के साथ 784.20 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,36,623.95 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 809.95 रुपये और निचला स्तर 600.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2019)