जापान की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस (Nippon Life Insurance) ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (Reliance Nippon Life Asset Management) में अतिरिक्ति हिस्सेदारी खरीदी है।
निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस ने ओपन ऑफर के जरिये कंपनी के अतिरिक्त 6.48 करोड़ इक्विटी शेयरों (10.59% हिस्सेदारी) अधिग्रहण किया है। इसके साथ ही निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस की रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट में हिस्सेदारी 42.88% से बढ़ कर 53.46% हो गयी है। नतीजतन रिलायंस निप्पॉन निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस की सहायक कंपनी बन गयी है।
जानकारी के लिए बता दें कि निप्पॉन लाइफ ने 2012 में पहली बार रिलायंस निप्पॉन में हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके बाद कंपनी ने धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी बढ़ायी, जो अब 53.46% हो गयी है।
हालाँकि इस खबर का रिलायंस निप्पॉन लाइफ के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ रहा है। बीएसई में रिलायंस निप्पॉन लाइफ का शेयर 251.10 पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 254.00 रुपये पर खुल कर 259.00 रुपये तक चढ़ा। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 5.50 रुपये या 2.19% की वृद्धि के साथ 256.60 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,703.92 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 259.65 रुपये और निचला स्तर 120.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2019)