एनएसई (NSE) स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) को एफऐंडओ सेगमेंट से करेगा बाहर

प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) दवा कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) को फ्यूचर ऐंड ऑप्शंस (एफऐंडओ) कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने जा रहा है।

डेरिवेटिव सेगमेंट में बने रहने के लिए जरूरी मानदंडों को पूरा न कर पाने के कारण स्ट्राइड्स फार्मा 01 नवंबर से एफऐंडओ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो जायेगी। हालाँकि एक्सपायरी महीनों अगस्त 2019, सितंबर 2019 और अक्टूबर 2019 के मौजूदा असमाप्त कॉन्ट्रैक्ट इनकी संबंधित समाप्ति तक कारोबार के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही इन महीनों के लिए नये कॉन्ट्रैक्ट भी पेश किये जायेंगे।
एनएसई ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इन प्रतिभूतियों में कोई भी कॉन्ट्रैक्ट 01 नवंबर 2019 से व्यापार के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
इस खबर का स्ट्राइड्स फार्मा के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में स्ट्राइड्स फार्मा का शेयर 389.70 पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 389.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 375.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 11.20 रुपये या 2.87% की कमजोरी के साथ 378.50 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,389.45 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 550.40 रुपये और निचला स्तर 337.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2019)