मंगलवार को पावर ग्रिड (Power Grid) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में राजस्थान में एक सौर ऊर्जा परियोजना के लिए 2,578.5 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी गयी। कंपनी राजस्थान में सौर ऊर्जा क्षेत्रों के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए यह निवेश करेगी, जिसके दिसंबर 2020 तक शुरू होने की उम्मीद है।
इस खबर से पावर ग्रिड का शेयर मजबूत स्थिति में है। बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 206.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 207.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 211.20 रुपये तक ऊपर गया है। 11.20 बजे के करीब पावर ग्रिड के शेयरों में 1.75 रुपये या 0.85% की मजबूती के साथ 208.10 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,08,843.22 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 216.20 रुपये और निचला स्तर 173.05 रुपये रहा है।
अक्टूबर 1989 में शुरू की गयी सरकारी विद्युत उपयोगिता कंपनी पावर ग्रिड के ट्रांसमिशन नेटवर्क में लगभग 1,53,635 सर्किट किलोमीटर और 243 ईएचवीएएसी और एचवीडीसी सबस्टेशन शामिल हैं। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2019)