प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट कैरिबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) या सीपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप तीन सालों के लिए बढ़ा दी है।
इस साझेदारी के विस्तार का अर्थ है कि हीरो मोटोकॉर्प, जो मोटरसाइकिल और स्कूटर की दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है, सीपीएल के सीजन 2022 तक अपने टाइटल प्रायोजन को जारी रखेगी।
हीरो मोटोकॉर्प 2015 से सीपीएल ट्वेंटी 20 लीग की शीर्षक प्रायोजक रही है - जिसे 'बिगेस्ट पार्टी इन स्पोर्ट' कहा जाता है।
उधर बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2,610.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह गिरावट के साथ 2,607.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान करीब पौने 3 बजे 2,555.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में यह 41.00 रुपये या 1.57% की कमजोरी के साथ 2,569.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 51,322.82 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,382.70 रुपये और निचला स्तर 2,228.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2019)