अदाणी ग्रुप (Adani Group) की अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर में 7% से ज्यादा देखने को मिल रही है।
दरअसल कंपनी एस्सेल ग्रीन एनर्जी (Essel Green Energy) और एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (Essel Infraprojects) की 205 मेगावाट परिचालन सौर संपत्ति का अधिग्रहण करने जा रही है। इसी खबर का अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर पर अच्छा असर पड़ रहा है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने एस्सेल ग्रीन एनर्जी और एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स की 205 मेगावाट परिचालन सौर परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए एक प्रतिभूति खरीद समझौता किया है, जिसका मूल्य करीब 1,300 करोड़ रुपये है। इस खरीदारी सौदे से अदाणी ग्रीन एनर्जी की स्थिति उन राज्यों और मजबूत होगी, जहाँ यह पहले से मौजूद है।
उधर बीएसई में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 43.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 45.55 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 47.90 रुपये तक ऊपर गया है।
करीब सवा 10 बजे कंपनी के शेयरों में 3.05 रुपये या 7.04% की मजबूती के साथ 46.40 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,241.39 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 62.70 रुपये और निचला स्तर 29.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)