प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता बहुराष्ट्रीय कंपनी विप्रो (Wipro) ने गूगल क्लाउड (Google Cloud) के साथ साझेदारी का विस्तार किया है।
गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म (Google Cloud Platform) या जीसीपी गूगल द्वारा पेश किया गया क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं का एक सूट है। विप्रो ने वैश्विक उद्यमों के लिए क्लाउड अपनाने और डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने के लिए गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी का विस्तार किया है।
सॉफ्टवेयर सेवाओं निर्यातक विप्रो ने कहा कि कंपनी के पास जीसीपी पर केंद्रित एक समर्पित व्यवसाय है, जो उद्यमों के लिए व्यापार और प्रौद्योगिकी परिवर्तन (Technology Transformation) में सहयोग करता है।
दूसरी ओर बीएसई में विप्रो का शेयर 249.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़ोतरी के साथ 250.00 रुपये पर खुल कर धीरे-धीरे गिरता हुआ 249.20 रुपये तक आया, मगर करीब 10.40 बजे से इसने ऊपर चढ़ना शुरू कर दिया है।
करीब 11 बजे विप्रो के शेयरों में 1.65 रुपये या 0.66% की मजबूती के साथ 250.65 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,51,276.29 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 301.55 रुपये और निचला स्तर 220.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)