यूएसएफडीए की मंजूरी से ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) में मजबूती

बाजार में गिरावट के बावजूद प्रमुख दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) के शेयर में करीब 1% की बढ़ोतरी दिख रही है।

ग्लेनमार्क की अमेरिकी इकाई ग्लेनमार्क फार्मा, यूएसए (Glenmark Pharma, USA) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है। कंपनी को यह मंजूरी पिमक्रोलिमस क्रीम (Pimecrolimus Cream) के लिए मिली है, जिसका इस्तेमाल एक्जिमा (एटोपिक जिल्द की सूजन) जैसे त्वचा की कुछ स्थितियों के लिए किया जाता है। यह क्रीम एक अन्य अमेरिकी दवा कंपनी बॉश हेल्थ (Bausch Health) की एलिडेल (Elidel) क्रीम का जेनेरिक संस्करण है।
आँकड़ों के अनुसार जुलाई 2019 तक पिछले 12 महीनों की अवधि में एलिडेल का अमेरिका में बिक्री आँकड़ा 19.88 करोड़ डॉलर का रहा। इसके साथ ही ग्लेनमार्क के पोर्टफोलियो में ऐसे उत्पादों की संख्या 160 हो गयी है, जिनकी अमेरिका में बिक्री के लिए कंपनी के पास यूएसएफडीए की मंजूरी है।
इस खबर से ग्लेनमार्क के शेयर को सहारा मिला है। बीएसई में कंपनी का शेयर 383.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 388.95 रुपये पर खुल कर 380.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 3.50 रुपये या 0.91% की मजबूती के साथ 387.00 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,919.91 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 711.55 रुपये और निचला स्तर 353.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)