
जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को एक नयी दवा की बिक्री के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने हरी झंडी दिखा दी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने कोलेसेवेलम हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट (Colesevelam Hydrochloride Tablet) के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी इस दवा का उत्पादन समूह के अहमदाबाद में स्थित संयंत्र में करेगी।
इस दवा का उपयोग उचित आहार और व्यायाम के साथ किया जाता है, जिससे रक्त में कोलेस्ट्रॉल के उच्च स्तर वाले लोगों में कोलेस्ट्रॉल कम होता है। कोलेस्ट्रॉल कम होने से हृदय रोग का खतरा कम और स्ट्रोक तथा दिल के दौरे की संभावना कम होती है।
जायडस कैडिला को यूएसएफडीए से मंजूरी मिलने से कैडिला हेल्थकेयर के शेयर में अच्छी मजबूती आयी है। बीएसई में जायडस कैडिला का शेयर 228.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 229.00 रुपये पर खुल कर 237.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयरों में 8.00 रुपये या 3.51% की बढ़ोतरी के साथ 236.20 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,180.80 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 387.50 रुपये और निचला स्तर 206.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2019)