आभूषण कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) ने अपने एक नये रिटेल शोरूम का उद्घाटन किया है।
कंपनी ने अपने ब्रांड शुभ ज्वेलर्स (Shubh Jewellers) के तहत चंदापुर, बेंगलूरु में नया शोरूम खोला है। इसके साथ ही राजेश एक्सपोर्ट्स ने बेंगलुरु दक्षिण जिले में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है।
राजेश एक्सपोर्ट्स की योजना आने वाले महीनों में शुभ ज्वेलर्स ब्रांड के तहत और अधिक शोरूम शुरू करने की है। बता दें कि राजेश एक्सपोर्ट्स एक शून्य ऋण वाली कंपनी है, जिसकी सालाना बिक्री 1,757 अरब रुपये की है। यह दुनिया में सोने के कारोबार की सबसी बड़ी कंपनियों में से एक के रूप में उभरी है।
उधर बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर ने 673.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 691.80 रुपये पर शुरुआत की, जो अभी तक के सत्र में इसका ऊपरी स्तर रहा है। सवा 11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.95 रुपये या 0.44% की बढ़ोतरी के साथ 676.80 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,983.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 756.00 रुपये और निचला स्तर 544.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2019)