देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 5 स्टार्टअप के साथ की साझेदारी की है।
कंपनी ने इन स्टार्टअप को अपने मोबिलिटी ऐंड ऑटोमोबाइल इनोवेशन लैब (मेल) कार्यक्रम के तहत प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) के लिए चुना है। मेल अभिनव और अत्याधुनिक समाधानों के साथ स्टार्टअप की पहचान करने और साथ लाने के लिए मारुति सुजुकी की एक पहल है।
मारुति ने जिन स्टार्टअप के साथ साझेदारी की है, उनमें एनमोविल, डोकट्रन, आईडेंटिफाइ, जेन और सेंसगिज शामिल हैं।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी के शेयर ने 6,700.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 6,685.00 रुपये पर शुरुआत की और अभी तक के सत्र में यह 6,870.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 108.80 रुपये या 1.62% की मजबूती के साथ 6,808.95 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,05,610.79 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 7,929.00 रुपये और निचला स्तर 5,447.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2019)