तकनीकी और व्यावसायिक सेवा प्रदाता क्वेस कॉर्प (Quess Corp) ने ट्राइमैक्स स्मार्ट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (Trimax Smart Infraprojects) और ट्राइमैक्स आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर (Trimax IT Infrastructure) के साथ करार किया है।
यह एक व्यवस्था सहित शेयर खरीद समझौता है, जिसके तहत क्वेस कॉर्प 13 करोड़ रुपये में ट्राइमैक्स स्मार्ट की 49% हिस्सेदारी अधिग्रहित करेगी।
ट्राइमैक्स स्मार्ट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स के पास एस्क्रो खाते की 100% हिस्सेदारी रहेगी, जिससे स्मार्ट सिटी अहमदाबाद डेवलपमेंट (एससीएडीएल) से संपूर्ण प्राप्तियों की प्राप्त करेगी। इसके अलावा ट्रामैक्स आईटी से ट्राइमैक्स स्मार्ट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स के पक्ष में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का स्थानांतरण किया जायेगा, जिसके लिए एससीएडीएल से मंजूरी ली जायेगी। ट्राईमैक्स आईटी द्वारा एस्क्रो में अधिकार छोड़े जायेंगे और परिणामस्वरूप ट्राइमैक्स स्मार्ट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स क्वेस कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जायेगी।
बीएसई में क्वेस कॉर्प का शेयर 464.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 469.35 रुपये पर खुल कर 461.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब पौने 11 बजे यह 2.45 रुपये या 0.53% की गिरावट के साथ 461.90 रुपये के भाव पर चल रहा है इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,748.54 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 819.85 रुपये और निचला स्तर 386.84 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2019)