पहली तिमाही में इन्फोसिस का मुनाफा 3% गिरा

आईटी की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 3% गिरा है। कंसोलिडेटेड मुनाफा 6,128 करोड़ रुपये से घटकर 5,945
करोड़ रुपये रह गया है।

 वहीं कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 1.3% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आय 37,441 करोड़ रुपये से बढ़कर 37,933 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। डॉलर आय 1.4% बढ़कर 455.4 करोड़ से बढ़कर 461.7 करोड़ हो गया है। वहीं EBIT में 0.2% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। EBIT 7877 करोड़ रुपये से बढ़कर 7891 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं मार्जिन में मामूली गिरावट रही है। मार्जिन 21% से घटकर 20.8% के स्तर पर पहुंच गया है। तिमाही आधार पर कॉन्सटेंट करेंसी आय में 1% की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी के कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू पहली तिमाही में 230 करोड़ डॉलर रहा है।

वित्त वर्ष 2024 के लिए कॉन्सटेंट करेंसी आय गाइडेंस 1-3.5% के बीच रहने का अनुमान है। वहीं ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस 20-22% रह सकता है। जहां तक कंपनी के अलग-अलग सेगमेंट में वृद्धि का सवाल है तो फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार में सालाना आधार पर -4.2% की बढ़त रही है। वहीं रिटेल कारोबार से आय 4%, कम्युनिकेशंस से -5.6% तक की वृद्धि रही है। वहीं एनर्जी, यूटिलिटीज में 8.6% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मैनुफैक्चरिंग सेगमेंट में सीसी (कॉन्सटेंट करेंसी) आय 20.7% रही है। वहीं हाईटेक सेगमेंट में 2.3%, लाइफ साइंसेज 13.9% और दूसरे कारोबार से आय 32.9% रही है। वहीं कंपनी के कुल कारोबार में उत्तरी अमेरिका का योगदान 2.1%, यूरोप 10.1%, भारत का 13.7% रहा है। वहीं बाकी जगहों का योगदान -0.5% रहा है। गाइडेंस घटाने के ऐलान के बाद कंपनी का एडीआर (ADR) एनवाईएसई (NYSE) पर 9.7% तक गिरा। बीएसई (BSE) पर इन्फोसिस का शेयर 8.18% गिर कर 1330.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 21 जुलाई 2023)