शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में इन्फोसिस का मुनाफा 3% गिरा

आईटी की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 3% गिरा है। कंसोलिडेटेड मुनाफा 6,128 करोड़ रुपये से घटकर 5,945
करोड़ रुपये रह गया है।

 वहीं कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 1.3% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आय 37,441 करोड़ रुपये से बढ़कर 37,933 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। डॉलर आय 1.4% बढ़कर 455.4 करोड़ से बढ़कर 461.7 करोड़ हो गया है। वहीं EBIT में 0.2% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। EBIT 7877 करोड़ रुपये से बढ़कर 7891 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं मार्जिन में मामूली गिरावट रही है। मार्जिन 21% से घटकर 20.8% के स्तर पर पहुंच गया है। तिमाही आधार पर कॉन्सटेंट करेंसी आय में 1% की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी के कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू पहली तिमाही में 230 करोड़ डॉलर रहा है।

वित्त वर्ष 2024 के लिए कॉन्सटेंट करेंसी आय गाइडेंस 1-3.5% के बीच रहने का अनुमान है। वहीं ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस 20-22% रह सकता है। जहां तक कंपनी के अलग-अलग सेगमेंट में वृद्धि का सवाल है तो फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार में सालाना आधार पर -4.2% की बढ़त रही है। वहीं रिटेल कारोबार से आय 4%, कम्युनिकेशंस से -5.6% तक की वृद्धि रही है। वहीं एनर्जी, यूटिलिटीज में 8.6% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मैनुफैक्चरिंग सेगमेंट में सीसी (कॉन्सटेंट करेंसी) आय 20.7% रही है। वहीं हाईटेक सेगमेंट में 2.3%, लाइफ साइंसेज 13.9% और दूसरे कारोबार से आय 32.9% रही है। वहीं कंपनी के कुल कारोबार में उत्तरी अमेरिका का योगदान 2.1%, यूरोप 10.1%, भारत का 13.7% रहा है। वहीं बाकी जगहों का योगदान -0.5% रहा है। गाइडेंस घटाने के ऐलान के बाद कंपनी का एडीआर (ADR) एनवाईएसई (NYSE) पर 9.7% तक गिरा। बीएसई (BSE) पर इन्फोसिस का शेयर 8.18% गिर कर 1330.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 21 जुलाई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"