शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 8% बढ़ा

एफएमसीजी (FMCG) की दिग्गज कंपनी एचयूएल (HUL) ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 8% फीसदी बढ़ा है।

 कंपनी का मुनाफा 2289 करोड़ रुपये से बढ़कर 2472 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय 6 फीसदी बढ़ी है। आय 14,272 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,148 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 8% की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 3247 करोड़ रुपये से बढ़कर 3521 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 22.8% से बढ़कर 23.2% हो गया है। जहां तक कंपनी के ग्रॉस मार्जिन का सवाल है तो यह 47% से बढ़कर 50% हो गया है। घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 3% दर्ज हुआ है। कंपनी के होम केयर कारोबार की आय में 10% की वृद्धि हुई है और यह 4931 करोड़ रुपये से बढ़कर 5425 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन बिना बदलाव के 18% पर बरकरार है।

वहीं बीपीसी (BPC) यानी ब्यूटी ऐंड पसर्नल केयर कारोबार की आय में 4% की बढ़ोतरी हुई है और यह 5364 करोड़ रुपये से बढ़कर 5601 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं मार्जिन बिना बदलाव के 26% पर बरकरार है। वहीं फूड ऐंड रिफ्रेशमेंट कारोबार से आय की बात है तो आय में 5% की बढ़ोतरी हुई है और यह 3627 करोड़ रुपये से बढ़कर 3797 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं मार्जिन भी 2% बढ़कर 16% से 18% हो गई है। कंपनी का मानना है कि आगे चलकर ग्रॉस मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगी। देश के मैक्रोइकोनॉमिक माहौल में सुधार हो रहा है जिसका असर कारोबार पर देखने को मिलेगा। एचयूएल का शेयर बीएसई (BSE) पर 3.65% गिर कर 2603.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 22 जुलाई,2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"