घरेलू बाजार में सकारात्मक संकेतों का अभाव : राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal)

भारतीय शेयर बाजार मुझे सीमित दायरे में नजर आ रहा है।
आने वाले समय में निफ्टी (Nifty) का दायरा 5600-5750 के बीच रह सकता है। मेरा मानना है कि निफ्टी मौजूदा स्तरों से 100-100 अंक ऊपर या नीचे जा सकता है। वर्तमान दौर में घरेलू बाजार में सकारात्मक संकेतों का अभाव दिख रहा है। इसके साथ ही बाजार एक अनिश्चितता के दौर से भी गुजर रहा है। संस्थागत निवेशकों और एफआईआई में कोई उत्साह नहीं दिख रहा है। अगर केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सुधार की दिशा में और कदम उठाये जाते हैं, तो इससे बाजार को बल मिलेगा।
क्षेत्रों के लिहाज से दूरसंचार और मँझोले दवा मजबूत दिख रहे हैं। मेरी सलाह है कि लंबी अवधि के लिए आइडिया, ल्युपिन, इप्का लेबोरेटीज और स्ट्राइड्स आर्कोलैब में खरीदारी करें। राजेश अग्रवाल, रिसर्च प्रमुख, ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Rajesh Agarwal, Head Research, Eastern Financiers)
(शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2013)