निवेशक फायदा उठायें इस तेजी का : जितेंद्र पांडा (Jitendra Panda)

शेयर बाजार में तेजी का नया दौर शुरू हो चुका है और सभी निवेशकों को इसका फायदा मिलेगा। इस अवसर को गँवाना नहीं चाहिए।

हर गिरावट पर खरीदारी करते रहना ही सबसे फायदेमंद रणनीति होगी। साहसिक फैसले करने के लिए तैयार एक मजबूत सरकार आयी है, जो अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए काम करेगी।

उद्योग जगत अब विस्तार के लिए निवेश करने को तत्पर होगा। सरकारी घाटा और चालू खाते का घाटा (सीएडी) सुविधाजनक स्तरों पर रहने से रुपये और डॉलर की विनिमय दर में स्थिरता रहेगी, जिससे भारतीय शेयर बाजार को मजबूती मिलेगी। लेकिन ऊँची महँगाई दर आर्थिक विकास के लिए एक मुख्य बाधा है। अब कमजोर मानसून भी इस चिंता को बढ़ायेगा। एक अन्य प्रमुख चिंता यह है कि सरकार अपने घाटे पर सब्सिडी के प्रभाव को किस तरह सँभालेगी। जितेंद्र पांडा, एमडी और सीईओ, पियरलेस सिक्योरिटीज (Jitendra Panda, MD & CEO, Peerless Securities)

(शेयर मंथन, 07 जुलाई 2014)