निफ्टी (Nifty) को 5800 पर मजबूत समर्थन : विजय चोपड़ा (Vijay Chopra)

भारतीय शेयर बाजार आज सपाट से सकारात्मक नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5800-5930 के बीच रह सकता है।

मेरा मानना है कि निफ्टी को 5930, 5960 और 6000 के स्तरों पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा, जबकि इसको 5850, 5800 और 5780 के स्तरों पर मजबूत सहारा मिल रहा है।
मुझे आईटी और धातु क्षेत्र मजबूत नजर आ रहे हैं, जबकि रियल्टी और कैपिटल गुड्स क्षेत्र कमजोर लग रहे हैं। छोटी अवधि के लिए आदित्य बिरला नूवो, एलएंडटी फाइनेंस, गोदरेज कंज्यूमर, कोलगेट-पामोलिव और इप्का लेबोरेटरीज में खरीदारी की जा सकती है। विजय चोपड़ा, हेड (पार्टनर नेटवर्क्स), फुलर्टन सिक्योरिटीज (Vijay Chopra, Head - Partner Networks, Fullerton Securities)
(शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2012)