निफ्टी (Nifty) के लिए 5650 बाधा : विजय चोपड़ा (Vijay Chopra)

भारतीय शेयर बाजार अभी सकारात्मक नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5550-5650 के बीच रह सकता है। 
आज के शुरुआती कारोबार में नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार हरे निशान पर दिख रहा है। मुझे इसकी वजह बिकवाली सौदे कटना (शार्ट कवरिंग) दिख रहा है। मेरा कहना है कि अगर निफ्टी 5650 के ऊपर जाता है, तो इसका अगला लक्ष्य 5750 और 5850 का होगा। आज रिलायंस के नतीजे आने वाले हैं और इसके मुनाफे में 30% तक की बढ़ोतरी की उम्मीद है। निवेशकों को मेरी सलाह है कि रिलायंस के शेयर को मध्यम अवधि के लिए मौजूदा स्तरों पर खरीद सकते हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 780 रुपये का रखें। इसका लक्ष्य भाव 815 रुपये का है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंकिंग ठीक नजर आ रहा है। अगर खास शेयर की बात करें, तो यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी और आईसीआईसीआई बैंक निवेश के लिहाज से अच्छे दिख रहे हैं। विजय चोपड़ा, हेड (पार्टनर नेटवर्क्स), फुलर्टन सिक्योरिटीज (Vijay Chopra, Head - Partner Networks, Fullerton Securities)
(शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2013)