मई निफ्टी (Nifty) निपटेगा 7300-7400 के दायरे में : विजय चोपड़ा (Vijay Chopra)

भारतीय शेयर बाजार अभी मजबूत दिख रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 7200-7350 का रह सकता है।

मेरा कहना है कि आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में सुधार आने पर निफ्टी 6800 और 6700 तक जा सकता है। अब बाजार की नजर मोदी सरकार के उठाये जाने वाले कदमों पर लगी हुई है। अगले हफ्ते मई वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि मई निफ्टी का निपटान 7300-7400 के दायरे में हो सकता है।

क्षेत्रों के लिहाज से इन्फ्रा ठीक नजर आ रहा है, जबकि आईटी में सुधार आ सकता है। अगर खास शेयरों की बात करें, तो निवेशक लैंको इन्फ्रा, एचएचसी, जीएमआर इन्फ्रा और सद्भाव इंजीनियरिंग के शेयरों में लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। विजय चोपड़ा, निवेश सलाहकार (Vijay Chopra, Investment Advisor)

(शेयर मंथन, 22 मई 2014)