ग्रोथ शेयरों में करें निवेश

विजय भूषण

पार्टनर, भारत भूषण ऐंड कंपनी

बाजार में तेजी का ही नजरिया है और निवेशकों को ग्रोथ शेयरों (तेज वृद्धि वाली कंपनियों) में निवेश करना चाहिए। साथ ही अमेर‍िकी फेडरल रिजर्व और भारतीय रिजर्व बैंक की ब्‍याज दरों की स्थिति पर नजर रखनी चाहिए। विदेशी निवेश बढ़ने और साथ ही घरेलू निवेश में इजाफा होने, सरकार का बुनियादी विकास पर जोर रहने और कंपनियों की कमाई बढ़ने से भारतीय बाजार पर सकारात्‍मक असर होगा।

अगले छह महीने में भारतीय बाजार के लिए महँगाई और ब्‍याज दरों की स्थिति बहुत महत्‍वपूर्ण होगी। देश की जीडीपी वृद्धि दर 2023-24 में 6.5% रह सकती है। मुझे लगता है क‍ि सेंसेक्स छह महीने में 66,800 के स्‍तर के आस-पास रह सकता है। इस दौरान निफ्टी 19,900 के करीब होगा। साल भर में इनके लक्ष्य क्रमशः 70,500 और 21,050 हैं।

(शेयर मंथन, 10 जुलाई 2023)