निफ्टी (Nifty) को 6065 पर मजबूत सहारा : मानस जायसवाल (Manas Jaiswal)

भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 6170-6240 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि तकनीकी दृष्टि से आने वाले समय में घरेलू बाजार मजबूत दिख रहा है। निफ्टी के लिए 6230 के स्तर पर कड़ी बाधा है, जबकि निफ्टी को 6065 पर मजबूत सहारा मिलेगा। अभी घरेलू बाजार की नजर पाँच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के नतीजों पर लगी है। मेरा मानना है कि इन नतीजों के बाद निफ्टी की दिशा सकारात्मक रह सकती है और निफ्टी 6350 के ऊपर जा सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक ठीक नजर आ रहा है। निवेशकों को मेरी राय है कि लंबी अवधि के नजरिये से सिंडिकेट बैंक, यूको बैंक, डीएलएफ और एचडीआईएल के शेयरों में खरीदारी करें। मानस जायसवाल, तकनीकी विश्लेषक (Manas Jaiswal, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2013)