जनवरी निफ्टी (Nifty) निपटेगा 6000-6020 के दायरे में : मानस जायसवाल (Manas Jaiswal)

भारतीय शेयर बाजार अभी नकारात्मक नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6000-6075 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि निफ्टी को 6000 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। आने वाले समय में निफ्टी को 6100 के स्तर पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा। आज जनवरी वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि जनवरी निफ्टी का निपटान 6000-6020 के दायरे में हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक कमजोर नजर आ रहा है। बैंक क्षेत्र में खास तौर से एसबीआई, यूको बैंक और सिंडिकेट बैंक के शेयर दबाव में दिख रहे हैं। निवेशकों को मेरी राय है कि मौजूदा  स्तरों पर घरेलू बाजार से दूर रहने की रणनीति अपनायें यानी अभी नया निवेश न करें। मानस जायसवाल, तकनीकी विश्लेषक (Manas Jaiswal, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 30 जनवरी 2014)