निफ्टी (Nifty) को 5950 पर मजबूत सहारा : नीरज दीवान (Neeraj Dewan)

भारतीय शेयर बाजार अभी सकारात्मक नजर आ रहा है।
निफ्टी (Nifty) को 6000-6050 के दायरे में सहारा मिल रहा है। आने वाले दिनों में अगर बाजार में गिरावट आती है, तो निफ्टी को 5950 पर मजबूत सहारा मिलेगा। बाजार की नजर एसबीआई के नतीजों पर लगी हुई है। मेरा मानना है कि एसबीआई के नतीजे बाजार की उम्मीदों के अनुसार रहेंगे।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक और रियल एस्टेट ठीक लग रहे हैं। कारोबारी डीएलएफ के शेयर में खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 228 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें। इसका 2 महीनों का लक्ष्य 270-275 रुपये का होगा। निवेशक लंबी अवधि के लिहाज से बीपीसीएल, एनआईआईटी और जियोमैटिक के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज (Neeraj Dewan, Director, Quantum Securities)
(शेयर मंथन, 22 मई 2013)