रुपये की वजह से घरेलू बाजार पर दबाव : पशुपति सुब्रमण्यम (Pisupati Subramanyam)

भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5590-5650 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि घरेलू बाजार में रुपये का दबाव बना हुआ है। रुपये की चाल पर ही घरेलू बाजार की आगे दिशा तय होगी। कल पेश हुए आईआईपी के आँकड़े भी निराशाजनक रहे हैं। कारोबारियों को मेरी सलाह है कि निफ्टी में 3% का घाटा काटने का स्तर रख कर नये सौदे करें। 
क्षेत्रों के लिहाज से कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। अगर एसबीआई के शेयर की बात करें, तो बैंक के नतीजे कमजोर रहे हैं। जिनके पास एसबीआई के शेयर पहले से हैं, वे बैंक के शेयर को रखे रहें। अभी मौजूदा स्तरों पर नयी खरीदारी की सलाह नहीं है। निवेशकों को मेरी राय है कि अभी मौजूदा समय में कंपनियों के शेयरों से दूर रहने की रणनीति उनके लिए ठीक रहेगी। पशुपति सुब्रमण्यम, निवेश सलाहकार (Pisupati Subramanyam, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 13 अगस्त 2013)