जून निफ्टी (Nifty) निपटेगा 7600 के आसपास : पशुपति सुब्रमण्यम (Pisupati Subramanyam)

भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 7565-7595 के बीच रह सकता है।

कल जून वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि जून निफ्टी का निपटान 7600 के आसपास में हो सकता है। रुपये के हिसाब से घरेलू बाजार की चाल निश्चित हो सकती है। अब बाजार की दृष्टि आम बजट और मानसून पर लग गयी है। मानसून में हो रही देरी से बाजार में चिंता की लकीर दिख रही है।

क्षेत्रों के लिहाज से बैंक ठीक लग रहा है। निवेशकों को मेरी राय है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयर में नया निवेश कर सकते हैं। अगर खास शेयरों की बात करें, तो बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक में निवेशक लंबी अवधि का नजरिया रख कर खरीदारी करें। पशुपति सुब्रमण्यम, निवेश सलाहकार (Pisupati Subramanyam, Investment Advisor)

(शेयर मंथन, 25 जून 2013)