आज बाजार सुस्त-सपाट रहने की संभावना

पशुपति सुब्रह्मण्यम, रिसर्च प्रमुख, वेंचुरा सिक्योरिटीज

आज भारतीय शेयर बाजारों के एकदम सपाट या सुस्त (डल) रहने की संभावना है। हो सकता है कि हमारे शेयर बाजारों में नये हफ्ते के कारोबार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हो, लेकिन इस बढ़त के टिकने में संदेह है। आज शेयर बाजारों के गिरावट के साथ बंद होने की संभावना काफी अधिक रहेगी।

इस समय बाजारों में अनिश्चितता का माहौल हावी है। ऐसे में इसकी दिशा तय नहीं हो पा रही है। इस हफ्ते पेट्रोकेमिकल कंपनियों और सीमेंट कंपनियों के आने वाले नतीजे इनकी दिशा तय करने में प्रमुख भूमिका निभायेंगे। पिछले हफ्ते मुख्यतः आईटी क्षेत्र और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों के नतीजे आये हैं, जो कमोबेश बाजार की आशाओं के अनुरूप ही रहे हैं।
अमेरिका में सिटीग्रुप के दो हिस्से में हो जाने का भारतीय शेयर बाजारों पर असर नहीं पड़ेगा। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) इस समय देखो और इंतजार करो की नीति अपना रहे हैं। ऐसे में सारा दारोमदार बड़ी कंपनियों के अक्टूबर-तिमाही के नतीजों पर है। इस कारण शेयर बाजारों के लिए यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण है।