दायरा ऊपर की ओर टूटने की उम्मीद ज्यादा

आशीष कपूर, सीईओ, इन्वेस्ट शॉपे

कल भारतीय शेयर बाजार काफी सीमित दायरे के अंदर चलता रहा।

इस दायरे को ऊपर या नीचे की ओर तोड़ने के लिए अभी किसी बड़े संकेत की कमी दिख रही है। जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक बाजार में चुनिंदा शेयरों में ही हलचल होती रहेगी। हर दिन निवेशकों की दिलचस्पी बैंक, धातु, एफएमसीजी, चीनी और ऑटो जैसे क्षेत्रों के बीच झूलती रहेगी।
अभी यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बाजार आखिरकार किस दिशा में नयी चाल पकड़ेगा। लेकिन मुझे लगता है कि बाजार में ऊपर की तरफ नयी चाल आने की उम्मीद ज्यादा है। बाजार का मूल्यांकन पहले ही अपने उचित स्तरों पर है, इसलिए हम नये निवेशकों को अभी नयी खरीदारी की सलाह नहीं दे रहे हैं। लेकिन मौजूदा निवेशक अपने निवेश को बनाये रख सकते हैं। कारोबारियों के लिए फिलहाल एक सकारात्मक नजरिया रख कर सौदे करना ही बेहतर होगा। (शेयर मंथन,  25 नवंबर 2009)