आज बाजार मजबूत रहने की आशा

आशीष कपूर, सीईओ, इन्वेस्ट शॉपे

मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेत और वित्तीय राहत की उम्मीद के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजारों में आज के कारोबार में अच्छी शुरुआत की संभावना है। ऐसी उम्मीद है कि यह मजबूती दिन भर जारी रहेगी। हालाँकि कल के कारोबार में मँझोले शेयर नहीं चले, लेकिन इनमें आज के कारोबार में गति आ सकती है।  इन दिनों बाजार में कारोबार की मात्रा कम है, जिससे यह संकेत मिलता है कि बाजार में लोगों की सहभागिता कम है।

अभी अगले कुछ दिनों तक ऐसे हालात बने रह सकते हैं। हालाँकि ऐसी उम्मीद है कि फरवरी में मजबूती का एक दौर आ सकता है। फरवरी में संभावित इस तेजी के इस दौर में सूचकांकों में करीब 10% की उछाल आ सकती है। लेकिन ऐसी संभावना है कि यह छोटी अवधि की ही तेजी होगी।
हमारे शेयर बाजारों में रियल्टी क्षेत्र काफी कमजोर लग रहा है। इसकी गिरावट जारी रहने की संभावना लग रही है। ऐसी आशंका है कि बाजारों में तेजी आने की हालत में भी इस क्षेत्र में गिरावट दर्ज की जाये। जहाँ तक आज के कारोबार में अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों का सवाल है, कोई खास नाम नहीं लिया जा सकता। बैँकिंग क्षेत्र का प्रदर्शन दूसरे क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा बेहतर रह सकता है।