सावधान रहें, पर रुझान के साथ चलें : निखिल कामत (Nikhil Kamath)

अभी सबसे अच्छा यही है कि बाजार के रुझान के साथ चला जाये। इसका मतलब यह है कि सूचकांक के लिहाज से खरीदारी की ओर रहा जाये।

लेकिन कुल मिला कर बाजार की चाल के प्रति हम सावधान हैं। नयी सरकार के आने के बाद सुधारों की उम्मीद बाजार के लिए मुख्य सकारात्मक पहलू है।

लेकिन इसी बात की चिंता भी है कि क्या नयी सरकार वास्तव में वह सब कर पायेगी, जिसकी उससे उम्मीद की जा रही है। निखिल कामत, निदेशक, जेरोधा (Nikhil Kamath, Director, Zerodha)

(शेयर मंथन, 07 जुलाई 2014)