घरेलू बाजार की नजर आरबीआई (RBI) के कदम पर : अरविंद पृथी (Arvind Pruthi)

भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है।

आने वाले दिनों में निफ्टी (Nifty) को 7000 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा। मुझे निफ्टी 7000 के नीचे जा नहीं दिख रहा है। घरेलू बाजार अभी ठहराव (कंसोलिडेशन) की स्थिति में है। हालाँकि घरेलू बाजार अभी भी सकारात्मक लग रहा है। मेरा कहना है कि घरेलू बाजार की नजर आरबीआई की आगामी बैठक पर लगी हुई है। आरबीआई द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती और सीआरआर में कमी की उम्मीद कम दिख रही है।

क्षेत्रों के लिहाज से पीएसयू ठीक नजर आ रहा है। अगर खास शेयरों की बात करें, तो लंबी अवधि के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी को गिरावट आने पर खरीदें। मेरी सलाह है कि अगर नया निवेश करना है तो म्यूचुअल फंड में करें। अरविंद पृथी, निवेश सलाहकार (Arvind Pruthi, Investment Advisor) 

(शेयर मंथन, 30 मई 2013)