Bharat Petroleum Corporation (BPCL) में निवेश को लेकर विजय चोपड़ा की सलाह

सभी तेल कंपनियों के चार्ट इस समय आपको एक जैसे ही मिलेंगे। इंडियन ऑयल में ब्रेकआउट मिल चुका है, बीपीसीएल में हो सकता है आने वाले दो-चार दिनों में ब्रेकआउट देखने को मिले।

ऐसा होता है तो इसके 400 रुपये के स्तर की तरफ जाते हुए दिखने की बहुत अच्छी संभावना है। यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर क्रूड ऑयल में तेजी आ गयी तो अपना मुनाफा लेकर बाहर बैठें इसके गिरने का, अगर गिरता है तो दोबारा निवेश करें। बीपीसीएल के स्टॉक के बारे में और जानकारी के लिए देखिये इनॉक इंटरमीडियरीज विजय चोपड़ा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

#bpclsharelatestnews #bpclsharenews #bpclshareanalysis #bpclshareprice #bpclsharepricetarget #bpclsharenexttarget #sharemarketchartanalysis #vijaychopra #enochintermidiaries

(शेयर मंथन, 16 जनवरी 2023)