कमोडिटी मार्केट में निवेश की रणनीति समझें एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता से

Expert Anuj Gupta : सोना क्यों आ गया है दो महीनों के निचले स्तर पर? डॉलर की तेजी का कैसे उठायें फायदा? कच्चे तेल में आगे कैसे रहेंगे भाव?

ऐसे तमाम सवालों के जबाब के साथ कमोडिटी बाजार की चाल और निवेशकों की रणनीति पर देखें एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी-करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 02 अक्तूबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)