स्टैंडर्ड पोर्टफोलियो में लार्ज कैप मिडकैप और स्मॉलकैप, किसको को कितनी जगह दें

भावना पांडेय : एक आदर्श पोर्टफोलियो में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक किस अनुपात में होने चाहिये? अगर हमें किसी स्टॉक में अच्छा और पर्याप्त मुनाफा हो रहा है, तो उसमें बने रहने या मुनाफावसूली का फैसला कैसे करना चाहिए?

Expert Sandeep Jain: किसी स्टॉक से बाहर निकलने की रणनीति बहुत अहम होती है। इसके लिए उसके फंडामेंटल और टेक्निकल मापदंड का आकलन करना पड़ता है। किसी स्टॉक में अगर आपको अच्छा मुनाफा हो गया है, तो उसमें आंशिक मुनाफावसूली करने में कोई दिक्कत नहीं है। आप उसमें ये अपनी लागत निकाल सकते हैं। आप इसके तिमाही नतीजों का आकलन कर सकते हैं कि इसके मूल्य में तेजी कंपनी के प्रदर्शन के हिसाब से हो रही है या नहीं। आदर्श पोर्टफोलियो को बनाने में कई बातें ध्यान में रखनी पड़ती हैं, जैसे निवेशका की जोखिम क्षमता, उसकी उम्र और उसके आय के अन्य स्रोत।

(शेयर मंथन, 28 मार्च 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)